पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त

खगड़िया में स्थानीय लोगों का आरोप सरकारी स्तर पर नहीं की जा रही है अलाव की व्यवस्था।

आमलोगों का आरोप सरकारी स्तर पर नहीं की जा रही है अलाव की व्यवस्था।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया में कड़ाके की ठंड में जहां नगर निगम अलाव की व्यवस्था कराने में विफल दिख रहा है। वहीं प्रशासन की पहल इस मामले को लेकर भी संवेदनहीन दिख रही है। पिछले चार पांच दिनों तक भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहने तापमान 4 डिग्री से भी नीचे जाने का मौसम विभाग का अनुमान है। जिसके बाद राज्य सरकार का सभी जिलों के डीएम को ठंड से बचाव को लेकर गरीब, निस्सहाय, आवासहीन लोगों के बीच कंबल वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। जिसका अनुपालन कहीं नहीं दिख रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे या फिर बांध और नदी किनारे बसे लोगों के लिए, प्रमुख चौक चौराहा, रैन बसेरा, बस स्टैंड आदि जगहों पर मुख्य रूप से अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोग किसी तरह जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं। वैसे प्रशासन की तरफ से कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था का खानापूर्ति की गई है। जो नाकाफी है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

#khagria
Comments (0)
Add Comment