पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार चयन शिवर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

सामाजिक कार्य के लिए त्याग एवं समय दोनों जरूरी-राज्य सचिव

सामाजिक कार्य के लिए त्याग एवं समय दोनों जरूरी-राज्य सचिव

डीएनबी भारत डेस्क 
समाजिक कार्य करने वालो को त्याग, समय एवं परिवार से अलग होना पड़ता है उक्त बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार चयन शिवर के समापन के पूर्व संध्या पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक राज्य सचिव सह प्रमुकाधी के सचिव त्रिलोक नाथ वर्मा ने कही।

उन्होंने ने कहा कि मिथिलांचल एवं मां गंगा की पावन भूमि तथा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कर्म भूमि के इस पावन गढ़हरा की धरती पर स्काउट पार्क परिसर में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्काउट एवं रोवर के प्रक्षिक्षण के लिये जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उससे मैं अभीभूत। आयोजक मंडल इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

वहीं मौके पर डॉ पीके सिंह, डॉ कमल कुमार भगत, नीरज चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि 1966 स्थापना काल से ही जिला संघ गढ़हरा सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता देती आई है। वहीं प्रशिक्षण तथा चयन शिविर में आये बच्चे पास होकर समाज एवं देश के लिये कार्य करेंगे तथा जो अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाने का स्काउटिंग में प्रावधान है।

कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर संतोष तिवारी एवं आगत अतिथि का स्वागत स्काउट जिला सचिव जीवानन्द मिश्र ने किया। आयोजन समिति ने अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों को बुके तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्काउट एवं रोवर के कार्यक्रम से ज्यादा छोटे छोटे बच्चों ने मोबाइल एवं वाट्सएप टिक टॉक से हो रहे सामाजिक कुरीतियों, तथा बच्चों पर पड़ने वाले कुप्रभाव से बचने पर लघु नाटक को देख प्रत्यक्षदर्शियों ने भूरी भूरी प्रसंसा किया।

मौके पर अशोक कुमार सिंहा, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, महेश दास, शशिकान्त,चंदन कुमार, प्रज्जवल भट्टाचार्य, अमित बनर्जी, अशोक कुमार सिंह, अपूर्व कुंवर, विनोद ठाकुर, अमरावती, नंदनी निशा, सुरुचि कुमारीं, मुन्नी देवी, संजय, प्रांजल, नागमणि, राधेश्याम के अलावे अन्य छः जिला संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Begusarai#indianrailways