बेगूसराय में उत्पाद विभाग टीम की कार्रवाई में 2 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब किया गया नष्ट

बेगूसराय में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर आज उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रेलवे किनारे बसे झोपड़पट्टी में सघन छापेमारी में 2 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं 50लीटर महुआ शराब किया गया नष्ट।

बेगूसराय में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर आज उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रेलवे किनारे बसे झोपड़पट्टी में सघन छापेमारी में 2 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं 50लीटर महुआ शराब किया गया नष्ट।

डीएनबी भारत डेस्क 

शराबबंदी कानून को सफल बनाने एवं महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शनिवार को उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रेलवे किनारे बसे झोपड़पट्टी में सघन छापेमारी की। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों के बीच खलबली मची हुई है। छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 2000 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को नष्ट किया एवं 50 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया।

साथ ही साथ जब झोपड़ियों की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में गांजा का पुरिया एवं गांजा भरा सिगरेट भी उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

उत्पाद विभाग एएसआई सुंदर कुमार ने बताया कि कारोबारियों के द्वारा सड़क किनारे ही कुछ लोगों को बैठा कर रखा जाता है और जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां आकर रूकती है लोगों के द्वारा कारोबारियों को सूचना दे दी जाती है और कारोबारी रेलवे लाइन क्रॉस कर मौके से फरार हो जाते हैं।

बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment