कुख्यात प्रिंस कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय की पुलिस ने प्रिंस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय कुमार उर्फ दुर्योधन को लखीसराय से किया गिरफ्तार।

बेगूसराय की पुलिस ने प्रिंस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय कुमार उर्फ दुर्योधन को लखीसराय से किया गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में एसपी बेगूसराय ने बताया कि प्रिंस कुमार भी टॉप टेन अपराधी था। इस हत्या के बाद पुलिस लगातार अपराधी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

बेगूसराय पुलिस की तकनीकी टीम ने मोबाइल के सर्विलांस के तहत कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ दुर्योधन को मटिहानी थाना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी में लखीसराय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक राइफल कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।

पूछताछ के तहत अजय कुमार उर्फ दुर्योधन ने एक बड़ा खुलासा किया। खुलासे के तहत रामदिरी रामनगर निवासी कन्हैया कुमार और लाखो थाना निवासी गोरेलाल को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों कुख्यात अपराधी हथियार का भी तस्करी करते थे। और तीनों अपराधी पर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment