बेगूसराय में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का निकाला अर्थी जुलूस

बेगूसराय जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय के नेतृत्व में निकाला गया अर्थी जुलूस।

बेगूसराय जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय के नेतृत्व में निकाला गया अर्थी जुलूस।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का अर्थी जुलूस निकाला तथा पुतला दहन किया। जुलूस का नेतृत्व जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय के नेतृत्व में किया गया। जदयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे जरूर लगाती है लेकिन दरअसल यह पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विरोधी सरकार है और यही वजह है कि उन्होंने 1 से 8 वर्ष तक की दलित एवं महादलित छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है।

दूसरी ओर जातीय जनगणना पर जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दोनों ही सदन में जातीय जनगणना के पक्ष में निर्णय पास कर केंद्र में भेजा गया है। लेकिन केंद्र की तानाशाही सरकार ने उस पर भी अमल नहीं किया। आज यही वजह है कि केंद्र की सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं और निश्चित रूप से केंद्र की सरकार पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विरोधी सरकार है। आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai