बेगूसराय उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाई शराब पीने और बेचने के आरोप में 32 लोग गिरफ्तार

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र में शराब पीने और बेचने वाले ने उत्पाद विभाग टीम किया हामला, वाहन क्षतिग्रस्त।

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र में शराब पीने और बेचने वाले ने उत्पाद विभाग टीम किया हामला, वाहन क्षतिग्रस्त।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करशराब पीने और बेचने के आरोप में 32 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारों की माने तो इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी थाना के सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्रा अंतर्गत राजवाड़ा इलाके में जब उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वहां पर शराब पीने वालों एवं बेचने वालों ने उत्पाद विभाग पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। हलांकि इस घटना में उत्पाद विभाग की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है और गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।

इस मामले में सवाल यह उठता है कि बिहार में प्रतिबंधित  शराबबंदी होने के बावजूद शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं कि बिहार के लगभग जिलों में उत्पाद विभाग एवं अन्य पुलिस टीम पर हमला किये जाने के वाकयात बराबर सामने आ रहे हैं। कहीं न कहीं शराब बंदी कानून सख्ती से लागू नहीं हो पाना राज्य सरकार और राज्य प्रशासन के नीती नियमों पर भी सवाल खड़े कर रही है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment