तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर गौड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक अल्टो गाड़ी एवं ट्रक की जबरदस्त टक्कर।
डीएनबी भारत डेस्क
जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड की वजह से सड़कों पर जनजीवन अस्त – व्यस्त है गाड़ियों की रफ्तार चीटियों की तरह सड़कों पर रेंग रही है। लेकिन इस बीच भी सड़क दुर्घटना का सफर नहीं रुक रहा है। मंगलवार अहले सुबह गौड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक अल्टो गाड़ी एवं ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें अल्टो सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं जब सड़क दुर्घटना की खबर तेघड़ा थानाध्यक्ष को लगी तो घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक व्यक्ति गढ़हरा थाना अंतर्गत रजवाड़ा निवासी रामानंद राय के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है।
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। वहीं इस घटना की खबर परिजनों की लगी तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को जाम कर दिया गया जहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचे तेघड़ा नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सोनाली भारती के पति कन्हैया कुमार एवं अन्य कई वार्ड पार्षद। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को जिसका नंबर यूपी53 डीटी 8381 है उसे जब्त तक कर लिया है एवं जांच में जुट गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू