तेघड़ा में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना से महज 1किलोमीटर दूर मुख्य बाजार स्टेशन रोड के पास विष्णु ग्लास एंड लाइट हाउस दुकान की।

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना से महज 1किलोमीटर दूर मुख्य बाजार स्टेशन रोड के पास विष्णु ग्लास एंड लाइट हाउस दुकान की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। और चोर को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने तेघड़ा बाजार के एक दुकान का शटर तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना से दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा मुख्य बाजार की है। बताते चलें कि तेघड़ा थाना से महज 1 किलोमीटर दूर मुख्य बाजार स्टेशन रोड के पास जहां विष्णु ग्लास एंड लाइट हाउस दुकान में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार के मुताबिक चोर रात में चुपके से छत के रास्ते चोर घर में घुसे और गोदरेज तोड़कर उसमें रखे रुपए और आभूषण को लेकर चलते बने।

उसके बाद चोर नीचे दुकान में जाकर गल्ला में रखे हुए रुपए एवं अन्य दस्तावेज तथा दुकान की चाबी को भी ले लिया, चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया। बताते चलें कि 1 दिन पहले ही बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि तेघड़ा बाजार स्थित अंसार ज्वेलर्स में हुए चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है और घटना में संलिप्त चार चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेकिन अगले ही दिन तेघड़ा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटनास्थल तेघड़ा का मुख्य बाजार है जहां दिन में इस बाजार में काफी भीड़ रहती है और रात में पुलिस गश्ती भी करती है। फिर यह चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया, कहां के चोर है, कौन चोर है, यह एक बहुत बड़ा सवाल है।

स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक राय ने कहा कि पिछले 15 दिनों में इस वार्ड में 15 मर्तबा छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जबकि आज चोरों ने लाखों रुपए के रकम पर अपना हाथ साफ किया है। इस चोरी की घटना के बाद जिस दुकान में चोरी हुई है वह आवासीय दुकान है घर में भी सभी लोग डरे- सहमे हुए हैं और इन लोगों ने थाना में आवेदन देकर जान माल की गुहार लगाई है तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग की है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment