परना मुखिया हत्याकांड के एक और आरोपी को बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सदर डीएसपी अमित कुमार, नीमा चांदपुरा थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी, लोहिया नगर सहायक थाना के थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में की गई कार्रवाई।

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सदर डीएसपी अमित कुमार, नीमा चांदपुरा थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी, लोहिया नगर सहायक थाना के थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में की गई कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में चर्चित परना मुखिया हत्याकांड मामले में बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी का नाम जमील अंसारी बताया जा रहा है।

देर रात हुए इस छापेमारी में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार नीमा चांदपुरा थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना प्रभारी लोहिया नगर सहायक थाना के थाना अध्यक्ष सहित बज्र टीम के पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया पड़ना मुखिया बीरेंद्र शर्मा शर्मा हत्या मे शामिल जमील अंसारी को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बेगूसराय के मुताबिक जमील अंसारी के हत्या मामले में लाइनर की भूमिका में गिरफ्तार अपराधी ने काम को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। हालांकि इस मामले में दो नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। लेकिन एसपी योगेंद्र कुमार ने दावा किया है कि जल्दी अगर वह सलेंडर नहीं करता है या पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो न्यायालय के आदेश के बाद उनके संपति की कुर्की जब्ती तक कराई जाएगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment