रोजगार सृजन एवं उपलब्धता को लेकर किया गया एकदिवसीय नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन।
डीएनबी भारत डेस्क
बुधवार को उप विकास आयुक्त बेगूसराय सुशांत कुमार ने जिला औद्योगिक संस्थान परिसर बेगूसराय में जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग, बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2022 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय श्वेता वशिष्ठ सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, प्राचार्य, आईटीआई, बेगूसराय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने जिला नियोजन कार्यालय, बेगूसराय द्वारा आयोजित एकदिवसीय नियोजन-सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2022 को रोजगार सृजन एवं उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन से योग्यताधारी रोजगार के इच्छुक युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों द्वारा भी रोजगार सुलभ हो रहे हैं। ऐसे आयोजनों में निजी क्षेत्रों की भागीदारी से शिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार युवक-युवतियों को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है।
जिला नियोजन पदाधिकारी वशिष्ठ ने बताया कि विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आयोजित एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2022 का मुख्य उद्देश्य योग्यताधारी रोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न निजी नियोजन इकाइयों के माध्यम से ऑन-स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि आज आयोजित नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में जय भारत मारुति लिमिटेड, अहमदाबाद, एचसीएल लिमिटेड, डोमिनेज, एलएंडटी प्रा. लिमिटेड, कल्याणी सोलर पावर, वरुण बेवरेज पर लिमिटेड, बरौनी, स्पोर्ट्सकिंग प्रा. लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर्स, शिवशक्ति बायोटेक, सेडेक इंडिया, सूर्या हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड सहित लगभग 25 नियोजकों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि मेला के दौरान नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षित एवं कौशल प्राप्त युवक-युवतियों का बायोडाटा प्राप्त कर चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी तथा आगामी एक से दो सप्ताह में चयन प्रक्रिया पूर्ण कर नियोक्ता द्वारा अभ्यर्थियों को नियोजन की प्रक्रिया हेतु बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला में विभागीय स्टॉल भी लगाए गए जिसके माध्यम से बेरोजगार युवकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी के साथ ही मार्गदर्शन प्रदान किए गए।