बेगूसराय सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 31को जाम

घटना सहायक थाना लाखो क्षेत्र अंतर्गत सुरदासा ढाला स्थित एन एच 31 की, आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

घटना सहायक थाना लाखो क्षेत्र अंतर्गत सुरदासा ढाला स्थित एन एच 31 की, आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने एनएच31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं एनएच 31 जाम होने से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा एवं आवागमन प्रभावित रहा। वहीं महिला की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बताते चलें आपको कि मृतिका अपने पुत्री को परीक्षा दिलाकर घर लौट रही थी। तभी एनएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना सहायक थाना लाखो क्षेत्र अंतर्गत सुरदासा ढ़ाला स्थित एन एच 31 की है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को एनएच 31 को जाम कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इस घटना के बाद लाखों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी है। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे और पुलिस के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की।

वहीं मृतका की पहचान लगभग 45 वर्षीय रूपा उर्फ बबनी देवी लाखो ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 भैरवार गांव स्थित कामाथान निवासी उमेश सिंह की पत्नी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि आए दिन एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में लगातार मौत हो रही है और जिला प्रशासन मौन है।

ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में मांग किया है कि संवेदनशील दुर्घटना वाले क्षेत्र एनएच पर ब्रेकर की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक एनएच को जाम रखेंगे। इस दौरान सुरदासा ढ़ाला स्थित एनएच 31 पर लगभग सैकड़ों ग्रामीणों ने बवाल काटा। बहुत प्रयास के बाद स्थानीय लाखों थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।

बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment