खोदावंदपुर व्यपारमंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक में की गई आगे कार्य करने की रणनीति।
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर व्यपारमंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक बाड़ा स्थित व्यपारमंडल भवन में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। तथा जीत की शुभकामना दी। बीसीओ ने बैठक का एजेंडा जो बोर्ड के गठन एवं अन्यान्य एजेंडा कर आधारित था से सदस्यों को अवगत कराया। जिनको लेकर व्यापारमंडल बोर्ड का गठन किया गया।
बैठक में व्यपारमंडल परिसर में गोदाम का निर्माण, पूर्व के जर्जर हो चुके कार्यालय भवन को ध्वस्त करने, धान अधिप्राप्ति, खाद का व्यवसाय शुरू करने सहित विकास के अन्य विन्दुओ पर चर्चा किया गया। अपने संबोधन में भारत भूषण ने बोर्ड के निर्णय और सबों के सहयोग से व्यपारमंडल के विकास व किसानों के हित में बेहतर करने पर अपनी प्रतिबद्धता जताया।
बैठक में मेंघौल पैक्स अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह, खोदावंदपुर के बाबू प्रसाद महतो, फ़फौत के राम कुमार महतो, बरियारपुर पश्चमी उमेश गुप्ता, बरियारपुर पूर्वी के मीरा देवी, बाड़ा के पूनम देवी सागी के संजीव पासवान, जयनन्द शर्मा, आशा गुप्ता, अशोक महतो, संतोष कुमार, रंजीत पासवान, संगीता कुमारी सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम