बेगूसराय जिला के डंडारी थाना क्षेत्र डंडारी गांव में 17 जनवरी को मासूम बच्चे की गला रेत कर अपराधियों कर दी थी निर्मम हत्या। एसपी बेगूसराय ने कहा स्पीड ट्रायल के माध्यमिक से फांसी की सजा दिलवाई जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 दिन के अंदर 5 वर्षीय किशोर शिवम की हत्या का मामला को सुलझा लिया है। साथ ही साथ दो हत्यारे सनोज एवं बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव का है।
बताते चलें कि डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव में 3 दिन पूर्व पड़ोसी के छत पर 5 वर्षीय बच्चे शिवम का शव बरामद हुआ था जिसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्या के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई।
जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि गांव के ही बंटी एवं सनोज कुमार के द्वारा मासूम शिवम कुमार की हत्या की गई है । हत्या का कारण पुलिस के अनुसार शिवम की दादी मंजू देवी ने बंटी की मां से उसके बच्चे को बिगड़ने की बात कही थी एवं बंटी की मां से कहा था कि बंटी अब अपराधियों के साथ देखा जा रहा है एवं उसके हाव हाव ठीक नहीं हैं।
इसी बात को लेकर बंटी की मां ने अपने बेटे के साथ डांट फटकार की थी और इसी से आक्रोशित होकर बंटी एवं कंचन ने मंजू देवी से बदला लेने के लिए उसके मासूम पोते शिवम की गला रेत कर हत्या कर दी। फिलहाल बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी।
बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू