बेगूसराय में अज्ञात चोरों ने एक घर से लगभग 10 लाख के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ला की, ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था पूरा परिवार।

घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ला की, ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था पूरा परिवार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में ससुर के श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए एक परिवार के घर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ला की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर के मालिक रवि कुमार अपने पिता के श्रद्धाक्रम में अपने गांव बलिया थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर पूरे परिवार सहित गया हुआ था। तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पड़ोसी के द्वारा यह सूचना मिली कि आपके घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है।

आनन-फानन में उस जगह से वह अपने घर पहुंचे। जहां घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान जैसे तैसे बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि तकरीबन चोरों ने बीती रात 7 भर सोना एवं 25 भर चांदी एवं 25000 नगर सहित कई कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि तकरीबन 10 लाख से अधिक सामान की चोरी हुई है। फिलहाल इस घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा नगर थाना की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

#spbegusarai
Comments (0)
Add Comment