बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ट्रेफिक चौक के पास सड़क किनारे नशे की हालत में बेसूध पड़ा था युवक, बेगूसराय 112 पुलिस वेन ने किया गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीती रात बेगूसराय की पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में नशे में धुत्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल युवक को नेपाली होने की बात बताई जा रही है। हालांकि युवक पूरी तरह नशे में बेसुध सड़क के किनारे पड़ा हुआ था जब डायल 112 की गाड़ी ने युवक को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस युवक के पहचान के साथ-साथ पूरी तरह जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक अपने आप को नेपाल देश का निवासी जीतू सिंह बता रहा है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं इसको लेकर बेगूसराय पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और बीती रात नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप युवक के नशे की हालत में बेसुध होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
तत्पश्चात बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर डायल 112 की गाड़ी ने युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस के अनुसार नशा खुरानी गिरोह के द्वारा युवक को शिकार बनाने की बात भी बताई जा रही है और इससे लूटपाट की कोशिश भी की गई है। फिलहाल मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा लेकिन संदिग्ध परिस्थिति में नेपाली युवक के मिलने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। साथ ही साथ शराबबंदी कानून पर भी प्रश्नचिह्न लग रहा है ।
बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू