बेगूसराय में अतिक्रमण मुक्त कार्य के दौरान पदाधिकारियों के सामने तिरंगे का होता रहा अपमान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बेगूसराय नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के दौरान की घटना

बेगूसराय नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के दौरान की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने कार्य के दौरान पदाधिकारियों की उपस्थिति में देश की आन-बान-शान तिरंगा झंडा का होता रहा अपमान का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो प्रशासनिक कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है।

दरअसल वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान वरीय पदाधिकारियों के समक्ष किस तरह से जेसीबी चालक के द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया है। गौरतलब है कि एनएचएआई के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया गया था।

इसी आलोक में आज जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक चौक से लेकर सुभाष चौक तक बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़कों को एवं सड़क किनारे के जगह को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा था।

इसी क्रम में देखा गया कि वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में तिरंगे का सरेआम अपमानकहो रहा है और कोई कुछ बोलने करने को तैयार नहीं। अगर पदाधिकारी चाहते या निर्देशित करते तो पहले तिरंगे को हटाया जा सकता था और फिर उस जगह को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकता था।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू 

 

#dm_begusarai_pmo_india
Comments (0)
Add Comment