जिला एम्बुलेंस कर्मचारी संघ बेगूसराय,बिहार के बैनर तले बेगूसराय जिले में सभी पदों पर कार्यरत एम्बुलेंस कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
डीएनबी भारत डेस्क
जिला एम्बुलेंस कर्मचारी संघ बेगूसराय,बिहार के बैनर तले बेगूसराय जिले में सभी पदों पर कार्यरत एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसी के समर्थन में सदर अस्पताल बेगूसराय, सदर अनुमंडल बेगूसराय, मंझौल अनुमंडल,बखरी अनुमंडल एवं तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी रेफ़रल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एम्बुलेंस को खड़ा कर एम्बुलेंस कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इधर एम्बुलेंस सेवा के अचानक से ठप हो जाने से क्षेत्रों के अस्पताल प्रबंधन व मरीजों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साहेबपुरकमाल में कार्यरत एम्बुलेंस कर्मी बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मानिकपुर गांव वार्ड संख्या -09 निवासी सत्यनारायण साह के 34 वर्षीय पुत्र ईएमटी पिंटू कुमार की शुक्रवार की अल सुबह करीब पांच बजे एनएच 31 पर जानीपुर ढ़ाला के समीप हुए सड़क हादसा में मौके पर मौत हो जाने के बाद विभागीय उदासीनता के कारण आक्रोशित एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं।
आक्रोशित कर्कमियों ने कम्पनी, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार से कई मांग करते हुए यह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है। मांग की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ बेगूसराय रामानन्द कुमार, मनोज कुमार पासवान, अतुल कुमार, हरेराम कुमार, पंकज कुमार, वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में कार्यरत ईएमटी मो चांद बाबू, मनोज कुमार, मो असदुल्ला, चालक गोपाल पासवान, रॉकी कुमार, रितेश कुमार आदि ने बताया कि बिहार राज्य कर्मचारी (इंटक ) से सम्बद्ध एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार की शाम से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है।
जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है दिवंगत ईएमटी पिंटू कुमार के निकटवर्ती स्वजनों को दस लाख रुपया का मुआवजा तथा मृतक के पत्नी को ईएमटी के पद पर नौकरी देने सहित राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के 22 मई 2022 को दिए गए आदेशों का उलंघन,श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा तय की गई न्युनतम मजदूरी 102 एम्बुलेंस कर्मी को अविलंब देना होगा, अतिरिक्त कार्य अवधि का अतिरिक्त भुगतान करना होगा, 102 एम्बुलेंस कर्मी को वेतन पर्ची अविलंब देना होगा तथा राज्य स्वास्थ्य समिति एवं पीडीपीएल एण्ड एस एफ लिमिटेड के साथ एकाकारनामा को लागू करना होगा आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है।
बेगूसराय संवाददाता धर्मवीर कुमार