बेगूसराय में व्यवसायियों ने एसपी से मिलकर लगाई सुरक्षा की गुहार

तेघड़ा थाना क्षेत्र में व्यवसायी दीपक शर्मा के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं अन्य मांगों को लेकर एसपी बेगूसराय से मिला व्यवसायी प्रतिनिधि।

तेघड़ा थाना क्षेत्र में व्यवसायी दीपक शर्मा के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं अन्य मांगों को लेकर एसपी बेगूसराय से मिला व्यवसायी प्रतिनिधि।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे लूट, हत्या एवं चोरी की घटनाओं के साथ-साथ व्यवसायियों को टार्गेट कर हमले की घटना को लेकर जिला के व्यवसायियों ने बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार से मुलाकात की एवं व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की। गौरतलब है कि मंगलवार की रात अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र में देर शाम एक फर्नीचर व्यवसाई दीपक शर्मा की पीट-पीटकर एवं गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं मंगलवार की रात ही जिले में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम अंजाम देते हुए चोरों ने बेगूसराय के मोबाइल दुकान का शटर काटकर पचास लाख से भी अधिक की चोरी कर ली थी। चोरी एवं व्यवसायियों पर हमले के विरोध में आज जिले के सभी मोबाइल दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है एवं एसपी से न्याय के साथ-साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है।

व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल को एसपी योगेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है एवं कहा है कि 3 दिन के अंदर चोरी की घटना का भी उद्भेदन कर लिया जाएगा साथ ही साथ व्यवसाई की हत्या में शामिल आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि जिले में फिर अपराधी एक बार बेखौफ हो चुके हैं और लगातार बरी-बरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment