सेविका और सहायिका ने बिहार सरकार खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज 21 सूत्री मांगों को लेकर सेविका और सहायिका ने बिहार सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हड़ताली चौक पर एक दिवसीय जेल भरो आंदोलन किया। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में सेविका और सहायिका अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा सेविका और सहायिका को शोषण किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने यह भी मांग किया कि सरकार के द्वारा समान काम, समान वेतन दिया जाए। और सरकारी दर्जा दिया जाए। साथ ही साथ सेविका को 25 हजार मानदेय दिया जाए।और सहायिका को 18 हजार मानदेय दिया जाए। इस दौरान सरकार से यह भी मांग किया गया है कि सेविका को ग्रेड C और सहायिका को ग्रेड D में शामिल किया जाए।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सेविका एवं सहायिका को जिला स्तर पर जो घटिया मोबाइल दिया गया है उस मोबाइल को वापस लिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज सेविका एवं सहायिका के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो आने वाला समय में सेविका एवं सहायिका के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू