बछवाड़ा में नियोजित शिक्षकों के यूटीआई पेंशन फंड को सुचारू रूप से चलाने को लेकर दो दिवसीय यूटीआई पेंशन फंड केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखण्ड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों के यूटीआई पेंशन फंड को सुचारू रूप से चलाने को लेकर दो दिवसीय यूटीआई पेंशन फंड केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नियोजित शिक्षक अपना अपना केवाईसी करा सकेंगे। केवाईसी को लेकर बीआरसी कार्यालय परिसर में दिन भर शिक्षको की भीड़ लगी रही।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बछवाड़ा के प्रखण्ड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने बताया वर्ष 2013 में युटीआई पेंशन योजना के अन्तर्गत दो सौ रुपये की कटौती की जा रही थी। जबकि दो सौ रुपये से अधिक कोई शिक्षक जमा करना चाहते तो जमा कर सकते थे लेकिन सरकार के तरफ से जो राशि मिलनी थी वो दो सौ रुपया मिलनी थी। विगत 33 माह से शिक्षको के खाते में राशि नही भेजा गया है। जिस कारण युटीआई योजना के अन्तर्गत जो राशि जमा किया वह नहीं निकल पा रहा है।
इन्हीं कारणों से डीजिटल केवाईसी किया जा रहा है। सभी शिक्षको से फोर्म भराया जा रहा है। इस फोर्म के बाद युटीआई के अन्तर्गत जो राशि जमा है वो राशि शिक्षकों को मिल सके। इस संबंध में यूटीआई कर्मी रवीश कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के यूटीआई पेंशन फंड में केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कई शिक्षकों के स्वयं के अंशदान एवं सरकार द्वारा मिलने वाले अंशदान रुक गई है।जिसको लेकर ऐसे तमाम शिक्षकों को अपना-अपना दस्तावेज के साथ केवाईसी कराना जरूरी है।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षकों के यूपीआई पेंशन फंड के केवाईसी कराई जा रही है। सभी स्कूल के पचास प्रतिशत शिक्षकों को मंगलवार के दिन बीआरसी पहुंचकर अपना फोर्म के साथ जरूरी कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है तथा शेष शिक्षक को बुधवार को। उन्होंने कहा कि विद्यालय से पच्चास प्रतिशत शिक्षक निकल भी जाते है तो स्कूल बंद नही होगा। विद्यालय का संचालन यथावत नियमानुसार होगा।
बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार