बरौनी जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से दादी की मौत पोता घायल

मृतिका पोते के साथ समस्तीपुर से जसीडीह शादी समारोह में शामिल होना जा रही थी, बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम मेअं हुआ हादसा।

मृतिका पोते के साथ समस्तीपुर से जसीडीह शादी समारोह में शामिल होना जा रही थी, बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम मेअं हुआ हादसा।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसे में जहां दादी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पोते का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है। घटना बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा निवासी शोभा देवी के रूप में की गई है एवं घायल सागर एवं सुमंत उनके पोते बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा देवी अपने दोनों पोते के साथ समस्तीपुर से जसीडीह अपनी बेटी के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। लेकिन गलती से समस्तीपुर में वह कोलकाता सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई। बरौनी पहुंचने पर उनको गलत ट्रेन में चढ़ने का एहसास हुआ और टीटी ने भी उन्हें टिकट देखकर दूसरे ट्रेन में चढ़ने के लिए कहा।

लेकिन जब तक वह ट्रेन से उतर पातीं तब तक ट्रेन खुल चुकी थी और चलती ट्रेन से उतरने के कारण संतुलन बिगड़ने से शोभा देवी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच नीचे चली गई। उनके बचाने के प्रयास में उनका पोता सागर भी नीचे चला गया। और इस घटना में शोभा देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई वहीं सागर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल बरौनी रेल थाने की पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है एवं मृतक शोभा देवी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai
Comments (0)
Add Comment