बरौनी में व्यवसायी के हत्याकांड से आक्रोशित दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च

10 फरवरी को रात 9 बजे मिरचैया चौक के पास राजेन्द्र रोड स्थित मेसर्स कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक कृष्णा लुहारूका की तीन अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

10 फरवरी को रात 9 बजे मिरचैया चौक के पास राजेन्द्र रोड स्थित मेसर्स कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक कृष्णा लुहारूका की तीन अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

डीएनबी भारत डेस्क 

10 फरवरी को लगभग रात के 9 बजे तीन की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने फुलवड़िया थाना क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम और भीड़ भार वाला इलाका मिरचैया चौक के पास राजेंद्र रोड स्थित मेसर्स कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक जय कृष्णा लुहारुका को उनके दुकान पर चढ़कर ताबरतोर गोलियों से छलनी कर निर्मम हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड की घटना के बाद बरौनी क्षेत्र के दुकानदार, व्यवसायी एवं आमलोगों में दहशत का माहौल है। घटना से आक्रोशित स्थानीय राजेन्द्र रोड के दुकानदार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आमलोग लगातार स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार के सुरक्षा की गारंटी एवं घटना की सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय फुलवड़िया थाना पुलिस के द्वारा उक्त घटना के संबंध में कोई संतोषजनक कार्यवाई नहीं किये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी असंतोष है।

वहीं आक्रोशित राजेन्द्र रोड के व्यवसायियों ने 14 फरवरी को अपनी आवाज बुलंद करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से नवगठित राजेन्द्र रोड व्यवसायी संघ के संयोजक रविंद्र मोहन मिश्र के नेतृत्व में कार्यवाई की मांग को लेकर बैनर पोस्टर के साथ क्षेत्र के राजेंद्र रोड, वाटिका चौक, रेलवे मार्केट, सिंधिया चौक, पत्रकार अजीत गुप्ता रोड, दीनदयाल रोड, फुलवड़िया बाजार, आलू चट्टी रोड होते हुए मृतक व्यवसायी जय कृष्ण लुहारूका के दुकान सह आवास पर पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च समाप्त किया गया।

वहीं कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए समाजसेवी बाबू साहेब मिश्र ने कहा जबतक अपराधियों की गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा नहीं दिलवाई जाती है तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कहा अपराधियों के मन से प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। हमें अपनी, समाज और बाजार की सुरक्षा की जिम्मेदारी खूद उठानी है। इसके लिए आपसी एकजुटता काफी महत्वपूर्ण है। और इसी के निमित्त रविवार को व्यवसायियों की एक अहम बैठक का आयोजन भी किया गया है।

Begusarai
Comments (0)
Add Comment