डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट की एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे से की जाएगी। महज छः दिनों के अंदर दूसरी बार कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा की मानसून सत्र, नौकरियों और रोजगार समेत अन्य कई एजेंडों पर मुहर लगेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक विधानसभा की मानसून सत्र बुलाए जाने को लेकर की जा रही है साथ ही कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो सकती है।
बताते चलें कि सात निश्चय-2 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था जिसमें से करीब आधा लक्ष्य पूर्ण हो चुका है और आधे की तैयारी चल रही है जो अगले कुछ ही महीनो में पूर्ण हो जाएगी। इसके साथ ही नीतीश सरकार ने रोजगार देने का लक्ष्य करीब पूरा कर चुकी है बावजूद अभी 11 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है।