जयमंगलागढ़ कावर पक्षी वनक्षेत्र से बरामद शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने कहा ‘आलोक की नहीं थी किसी से कोई रंजिश’

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद फेंके गए अज्ञात युवक का शव कई घंटे के बाद पहचान हो गई है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी इलाके के रामदीरी आकाशपुर गावं के रहने वाले महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप मे हुई है। इस सम्बन्ध मे परिजनों ने बताया कि मृतक आलोक कल अपने घर से दोपहर मे निकला था। घर वालोों ने यह सोचा कि वह किसी शादी विवाह में शरीक होने के लिए गया हुआ है। लेकिन आज सुबह जब यह खबर मिडिया के माध्यम से सामने आई कि एक अज्ञात युवक का शव मंझौल इलाके से बरामद हुआ तो परिजन शव को देखने के लिए आए तो उसकी पहचान आलोक कुमार के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया की आलोक कुमार रिफाइनरी मे कुछ काम करता था। घरवालों ने बताया कि आलोक कुमार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल घटना के सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि आज सुबह मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जयमंगला गढ़ कावर पक्षी वन क्षेत्र से बरामद हुआ था। जिसके शरीर पर कई गोलियां मारी गई थी। मृतक के शव के पास शराब की बोतल भी बरामद की गई थी। परिजनों ने बताया है कि अपराधियों के द्वारा आलोक कुमार को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraiBegusarai policebiharBihar newsDNBDNB Bharat