आम लोगों से अपील किया गया कि आपसी भाईचारा बना कर ईद पर्व को शांति पूर्ण रूप से मनाए।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में ईद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि ईद का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए, किसी तरह का कोई परेशानी हो तो उसकी सुचना पुलिस को दे पुलिस सक्रियता से उसे निपटाएगी एवं उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि आपसी भाईचारा बना कर ईद पर्व को शांति पूर्ण रूप से मनाए।
उक्त मौके पर पीएसआई शोभा कुमारी, प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, जिला पार्षद सदस्य दिनेश चौरसिया, पंसस लालबाबू पासवान, उमेश दास, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रामस्वार्थ साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, सरपंच खुर्शीद आलम, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा, उप मुखिया लक्ष्मण कुमार राय, इंद्रदेव राय, मुखिया प्रतिनिधि शिव नारायण सुमन, प्रतिनिधि अनिल सहनी, प्रकाश साह आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट