गुजरात में भारी मात्रा में हथियार के साथ दस पाकिस्तानी गिरफ्तार, नाव से 300 करोड़ का ड्रग्स भी बरामद

डीएनबी भारत डेस्क

गुजरात में भारतीय तट रक्षक बल ने भारतीय जल सीमा में एक पाकिस्तानी नाव पर सवार दस लोगों को भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी व्यक्ति पाकिस्तान का है। उनके पास से भारतीय तट रक्षक बल को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ ही करीब 40 किलो ड्रग्स भी मिला है। जब्त किए गए ड्रग्स का बाजार मूल्य लगभग 300 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय तट रक्षक बल ने एटीएस गुजरात की तरफ से एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि एक ऑपरेशन चलाया और भारतीय जल सीमा में प्रवेश करते ही एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ लिया। तट रक्षक बल ने नाव पर सवार 10 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर ली। नाव में छानबीन के दौरान तट रक्षक बल को भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स बरामद हुआ।

armsbiharBihar newsDNBDNB BharatdrugsgujratPakistanPakistani
Comments (0)
Add Comment