खगड़िया के डीएसपी व् इन्स्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के टारा गांव पहुंचकर परिजनों से मिलते हुए मृतक के फोटो से मिलान कर शव का किया शिनाख्त ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत स्थित टारा गांव के दो युवक का शव साहेबपुर कमाल व खगड़िया में मिलने की सुचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक कि पहचान बछवाड़ा पंचायत के टारा गांव निवासी उमाशंकर यादव का 25 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार व रंजीत यादव का 26 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार यादव के रूप में की गयी है।
बुधवार की शाम खगड़िया के डीएसपी व् इन्स्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के टारा गांव पहुंचकर परिजनों से मिलते हुए मृतक के फोटो से मिलान कर शव का शिनाख्त किया। पुलिस ने बताया कि साहेबपुर कमाल व बलिया के बीच पेट्रोल पंप के समीप एच 31 के किनारे जो युवक का शव बरामद हुआ है उस शव की पहचान अंकुश कुमार के रूप में की गयी है। वहीं खगड़िया टाउन के समीप एनएच 31 के किनारे जो युवक का शव बरामद हुआ है उस शव की पहचान सतीश कुमार यादव के रूप में की गयी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों युवक मंगलवार की शाम को अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था। बुधवार कि सुबह तक जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया। खोजबीन के दौरान दोनों युवक जब नहीं मिला तो परिजनों ने घटना कि सूचना बछवाड़ा थाना को दिया। वही खोजबीन के दौरान उक्त युवक का बाइक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के आरबी कॉलेज के समीप अज्ञात अवस्था में दलसिंहसराय की पुलिस ने बरामद किया है।
मौत की सूचना मिलते ही दोनों मृतक युवक के परिजनों में मातम छा गया,वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक का शराब का कारोबार करता था व् शराब माफियाओं से सम्पर्क में था। वही सतीश कुमार यादव के खिलाफ बछवाड़ा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है। कई बार जेल भी जा चूका है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट