डीएनबी भारत डेस्क
शिकवा शिकायतों के बीच समस्तीपुर में मुफ्फसिल पुलिस का मानवीय चेहरा बीती देर शाम सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग और लाचार महिला अंधेरे में सड़क पर बैठी हुई है। वहीं उसके पास से तेज रफ्तार में गाड़ियों की आवाजाही हो रही है इसी दौरान वहां से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पी के मिश्रा की गाड़ी गुजरती है और उनकी नजर तेज रफ्तार से गुजर रही गाड़ियों के बीच सड़क पर बैठी लाचार महिला के ऊपर पड़ती है। इसके बाद वे अपनी गाड़ी को साइड में रुकवाकर उस महिला के पास जाते हैं और उक्त महिला से बात करते हैं।
थानाध्यक्ष उस महिला से उसके घर आदि के बारे में बात करते हैं लेकिन महिला को कुछ भी बता पाने में असमर्थ देख वे उसकी भोजन-पानी के बारे में भी पूछते हैं। भोजन-पानी और किसी भी प्रकार की मदद लेने से इनकार किए जाने के बाद उक्त महिला को समझा-बुझाकर उसे पुलिस बल के जवानों के सहयोग से सड़क से हटा कर यथोचित स्थान पर बैठा दिया जाता है। राह चलते राहगीरों एवं आम जनमानस के द्वारा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पीके मिश्रा के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान लोगों ने कहा कि देश को ऐसे ही पुलिसवालों की जरूरत है जो लोगों के रक्षोपाय में दिन-रात लगे रहते हैं।
समस्तीपुर से अनिल चौधरी