मामूली विवाद में घर में लगाई आग, बाल बाल बची जान, पीड़ित ने रिश्तेदारों पर लगाया आरोप

बदमाशों ने बोतल में किरोसिन भर कर आग लगा व्यवसायी के कमरे में फेंका, बाल बाल बचे दंपति

बदमाशों ने बोतल में किरोसिन भर कर आग लगा व्यवसायी के कमरे में फेंका, बाल बाल बचे दंपति

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के लहेरी थाना क्षेत्र के न्यू नालंदा कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने मामूली विवाद में जान मारने की नीयत से एक व्यवसायी के घर केरोसिन भरे बोतल में आग लगाकर कमरे में फेंक दिया। गनीमत यह रही कि आवाज सुन दोनों जाग गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया तब उनकी जान बच सकी। पीड़ित नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार नालंदा मोड़ के समीप रेडीमेड की दुकान चलाता है।

पड़ोसी रिश्तेदार बगल में मकान बना रहा है। शुक्रवार के दिन में ईट लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद में उनलोगों ने जान मारने की धमकी दिया था। देर रात बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग उनके घर के पास रुककर पहले छत पर पथराव किया उसके बाद आग से जलता हुआ बोतल फेंक दिया। जिससे दरवाजा और कमरे में रखा सामान जलने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार ही है। घटनास्थल पर जला हुआ दरवाजा और मौके से मिले अधजले बोतल से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने कमरे में फेंक कर आग लगाने की कोशिश की है। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आवेदन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस घटना में शामिल है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा से ऋषिकेश

 

biharDNBDNB BharatNalandaNalanda News
Comments (0)
Add Comment