होलिका दहन को लेकर वीरपुर अग्नि शामक सेवा विभाग ने चलाया जन-जागरूकता अभियान

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार अग्नि शमन सेवा विभाग के आदेशानुसार वीरपुर थाना में पदस्थापित अग्नि शमन सेवा विभाग के पदाधिकारियों, कर्मीयों ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में होलिका दहन समेत झुग्गियों, झोपड़ियों में अग्नि दुर्घटना से बचाव को लेकर जन-जागरूकता अभियान को चलाया।

इस दौरान अग्नि शमन सेवा विभाग के द्वारा पर्रा, सरौंजा, वीरपुर समेत अन्य कई भिर भार वाले आवादी क्षेत्रों में माॅकड्रिल कर लोगों को होलिका दहन कहां करें, कहां ना करें, कैसे करें।इस से पहले किया किया शावधानियां, और व्यवस्था करनी चाहिए को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। अग्नि शमन सेवा विभाग के मनीष कुमार ने बताया कि गर्मियों में आग की दुर्घटना छोटी छोटी लापरवाही से भी हो जया करती है।

आपके सहयोग से इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा खेत खलिहान,थ्रेसरिंग के समय बिरी, सिगरेट,सलाय आदि का प्रयोग ना करें। पानी का भंडारण, पम्प सेट आदि को दुरुस्त रखें। सुबह आठ बजे से पहले शाम सात बजे के बाद ख़ाना बनाए आग की अबसेश को पानी से अच्छी तरह भिंगोकर शांत कर दें।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट