होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, प्रशासन ने हुड़दंग करने वालों पर रखेगी पैनी नजर

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर मे होली के मद्देनजर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में शांति समिति की बैठक एएसआई विनीत कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक के दौरान इलाके के सभी पंचायत से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,बुद्धिजीवी मौजूद थे। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए एएसआई ने कहा कि  होली में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

और होली में  किसी को जबरन रंग अबीर नही लगाए।होली में जबरन हुरदंग करेंगे  तो करवाई की  जाएगी ।किसी तरह की परेशानी होने पर आम लोग 112 नंबर पर फोन कर किसी भी प्रकार की सूचना दिया जा सकता है। सूचना के उपरांत 112 पुलिस की गाड़ी पहूंच जाएगी।

बैठक में एएसआई राजेंद्र यादव,मुखिया शिव शंकर महतो,सरपंच राम सागर सहनी,पूर्व जिला जिला पार्षद,रामस्वार्थ साह,कांग्रेस नेता राम प्रकाश साह,इंद्रदेव राय,सरपंच  खुर्शीद आलम ,सरपंच  प्रतिनिधि मो.बसर,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय,जदयू जिला सचिव सुनील कुमार राय, पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार,शंभू रजक,साक्षरता सचिव रंजन कुमार,राजेश साह आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट