बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सभी जप्त डीजे संचालक पर की जा रही है कानूनी कार्रवाई।
डीएनबी भारत डेस्क
होली पर्व को लेकर पूरे जिले में निरोधात्मक कार्रवाई की धारा-107 / 116 द0प्र0स0 के तहत कुल 3774 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है। जिसमें सबसे अधिक मुफसिल थाना में 326, छौड़ाही में 281, सा०कामल थाना में 236, बछवाड़ा में 225 एवं बलिया थाना में 203 व्यक्तियों से 01-01 लाख का बॉण्ड भराया गया है।
वहीं सभी थाना, ओपी में कुल 34 शांति समिति की बैठक की गयी है। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों से होली में शांति एवं सौहर्द बनाये रखने के लिए कहा गया है। साथ ही डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध को लेकर एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर सभी थानों में डीजे संचालाकों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में संधारित कर लिया गया है।
जिले में 491 डीजे संचालाकों से द०प्र०स० की धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए 05-05 लाख का बॉण्ड कराया गया है। जिसमें सबसे अधिक वीरपुर थाना में 65 साहेबपुर कमाल थाना में, 57, बलिया थाना में 30, मुफसिल थाना में 29, भगवानपुर में 26 व्यक्तियों को बॉण्ड डाउन कराया गया है।
उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस द्वारा होली समापन तक लगातार नजर रखेगी। इसके लिए सोसल मीडिया मानिटरिंग सेल में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप पर नजर रखी जा रही है। सभी थानों में बने कुल 36 साईबर सेनानी ग्रुप के द्वारा निगरानी की जा रही है।
होली के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 407 स्थलों पर 1528 सशस्त्र बल, 1728 लाठी बल एवं 411 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी थाना, ओपी अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों में प्रभावी गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे।
यदि होली के अवसर पर आपके आस-पास डीजे बज रहा हो तो एन्टी डीजे पुलिस हेल्प लाइन नंबर 06243-230200 पर तुरंत सूचना दे। पुलिस द्वारा 05 मीनट के अंदर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।