बिहार थाना और सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सभी संवेदनशील इलाकों का किया भ्रमण
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में शनिवार को होली पर्व को देखते हुए बिहार थाना और सोहसराय क्षेत्र इलाके फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च नगर थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का काम किया। यह फ्लैग मार्च एसपी अशोक मिश्रा की अगुवाई में निकाली गई।
जिसमें बाहर से आए हुए बीएसएफ के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि 24 तारीख को होलिका दहन और 25 और 26 मार्च को होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का अफवाहों पर ध्यान ना दें।
नालंदा पुलिस होली पर्व को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे असामाजिक तत्वों को लगातार चिन्हित भी किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क