प्रधानाध्यापक की बैठक में बीईओ ने दिया छात्रों की इंट्री करने का निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

बीआरसी खोदावंदपुर में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय के एचएम की बैठक बीईओ दानी राय की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक में बीईओ ने यूडाइस पोर्टल पर शिक्षक व छात्र का संपूर्ण डाटा इंट्री करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बरतने से छात्रों को होने वाली क्षति के लिए संबंधित एचएम जवाबदेह होंगे। वैसे एचएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर होने वाले प्रशिक्षण को निश्चित तौर पर पूरा करने तथा नये सत्र में नामांकन पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए नामांकन कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम दयाशंकर पासवान ने सभी विद्यालयों मेंं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने के टिप्स बताए। उन्होंने प्रत्येक बुधवार को गुलाबी व नीले रंग की आईएफए गोली प्रत्येक बच्चे को देने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य शिक्षा का साप्ताहिक सत्र प्रत्येक विद्यालय मेंं निर्धारित तिथि को चलाने का निर्देश दिया।

मौके पर लेखापाल बिनोद कुमार समेत दर्जनों की संख्या में एचएम मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट