करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा है सिमरिया धाम -संजय कुमार झा, मंत्री ने किया वृक्षारोपण एवं कल्पवासियोंके बीच किया कंबल वितरण।
डीएनबी भारत डेस्क
करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा है मिथिला की पवित्र भूमि सिमरिया धाम। तभी तो सिमरिया गेट वे ऑफ मिथिला कहा जाता है। उक्त बातें बुधवार को सिमरिया धाम में राजकीय कल्पवास मेला का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के उपरांत बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा। मंत्री श्री झा ने कहा राजनीति में आप कितने दिनों तक समय बिताए कोई मायने नहीं रखता है लेकिन आप क्या करके गए वहीं बात संस्मरण में रह जाती है जन-मानस के बीच।
मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट निर्माण सहित कल्पवास मेला क्षेत्र विकास सहित अन्य विकास का कार्य करने का अवसर मिला। तब वेस्ट प्लान बनाया गया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को कोटी कोटी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा बचपन से ही सिमरिया आते हैं। आस्था का केंद्र सिमरिया धाम है। दरभंगा, मधुबनी का ऐसा कोई घर नहीं है जिन्होंने अपने अपने पूर्वजों का अस्थि कलश का विसर्जन सिमरिया गंगा नदी तट पर नहीं किया है।
मंत्री संजय कुमार झा ने कहा काम की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जा रहा है जो आने वाले सौ वर्ष तक देखना नहीं पड़े ऐसा कार्य होगा। प्रतिदिन काम का रिपोर्ट लेता रहता हूं। राजस्थान से वेस्ट से वेस्ट पत्थर लाकर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा हरिद्वार में हरकी पौड़ी है वो कैनाल है। मुख्य गंगा नहीं बहती है। बनारस के बाद सिमरिया गंगा नदी तट पर मुख्य गंगा नदी की धारा में सीढ़ी निर्माण कार्य किया जा रहा है। गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए सीट पाइलिंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा सिमरिया धाम के बाकी बचे घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य किया जाएगा।
उसके लिए जो पैसा लगेगा वो सरकारी स्तर पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा आगामी 14 जनवरी 2024 के बाद एक पार्ट सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा। गंगा नदी तट पर पानी का जलस्तर में कमी आने पर काम की गति तेज की जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा दो मंजिला धर्मशाला, शौचालय, घाट, चेंजिंग रूम, बड़ा मंडप,वाच टावर,पाथ वे एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में मिट्टी भराई के साथ-साथ रिटेनिंग वॉल के निर्माण और प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा पौधारोपण, सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके साथ ही सिमरिया धाम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। और देश ही नहीं अपितु विश्वभर के लोग सिमरिया धाम देखने आयेंगे। और यहां ठहरेंगे और गंगा का सेवन करेंगे।
वहीं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट का विकास करके सिमरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया। अभी तो शुरुआत है पूरा सिमरिया तट का विकास होगा। उन्होंने कहा रेड क्रास सोसाइटी द्वारा सिमरिया तट पर एक अच्छे अस्पताल निर्माण करना चाहती है। वहीं एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि सिमरिया में कल्पवास मेला अति प्राचीन काल से चला आ रहा है। सिमरिया सांस्कृतिक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध है। उन्होंने राजेन्द्र पुल से पश्चिम बचे गंगा नदी तट पर 500 मीटर सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाए। उस तरफ भी स्वामी चिदात्मन जी महाराज सहित अन्य मंदिर व संत महात्मा रहते हैं और श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान करते हैं।
वहीं आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि कल्पवास क्षेत्र का विकास सरकार के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री की सोच का परिणाम है कि सिमरिया धाम का स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा हिन्दू धर्म आस्था का केंद्र है। डीआईजी बाबू राम ने कहा कल्पवास मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं को सुरक्षा सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। समारोह को बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, नगर विधायक कुंदन कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने किया। जबकि मंच संचालन डाॅ कुंदन कुमार ने किया।
आगत अतिथियों को बुके देकर डीएम रोशन कुशवाहा ने स्वागत किया। मौके पर एसपी योगेन्द्र कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, एडीएम राजेश कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, पूर्व महापौर संजय कुमार, नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी, जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर नंद कुमार झा, डीटीओ राजेश कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जन संपर्क अधिकारी अमूल्य रत्न,बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सुजीत सुमन, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
मंत्री संजय झा ने किया कंबल वितरण एवं वृक्षारोपण
कल्पवास मेला क्षेत्र के चाहरदिवारी के बाहर गंगा नदी तट किनारे की तरफ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के द्वारा पौधारोपण किया गया। वही चाहरदिवारी के बाहर पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके बाद कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। कल्पवास मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के बीच जल संसाधन विभाग के संवेदक गौतम झा द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, विशुनदेवाचार्य, बौआ हनुमान दास जी सहित अन्य के द्वारा करीब पांच सौ कल्पवासी महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। महिलाओं को सम्मान दिया गया कंबल वितरण के माध्यम से। इस अवसर पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार,जल संसाधन के चीफ इंजीनियर नंद कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार