बछवाड़ा पुलिस ने अलग अलग मामलों में तीन लोगो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में गुरूवार की रात बछवाड़ा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक शराब कारोबारी अपने मोटरसाइकिल से विदेशी शराब लेकर घर घर पहुंचाने का काम कर रहा है.

सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने विशनपुर पंचायत के रानी टोल दियारे में पहुंचकर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के मोटरसाइकिल के डिक्की से 9 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उक्त सभी शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित है. आरोपी की पहचान विशनपुर पंचायत के रानी टोल दियारा निवासी रामजी राय का पुत्र लक्ष्मण राय के रूप की गयी है. वही दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल निवासी स्व वीरों यादव का पुत्र कारी यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त आरोपी के खिलाफ बछवाड़ा थाना में मारपीट व गाली ग्लौज कारने का मामला दर्ज है.

साथ ही रानी तीन पंचायत में शराब के नशे में उत्पात मचा रहे नशेरी रानी तीन पंचायत के चामुवन गांव निवासी अरविंद पासवान का पुत्र रोहित पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी से पुछताछ कर न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया.

 

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट