बछवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय भरौल में हिंदी पखवाडा कार्यक्रम में छात्र छत्राओ ने अपनी प्रतिभाओं से लोगो का मन मोहा

 

राजनीति जब लड़खड़ाती है तो साहित्य उसे संभालता है-डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भरौल में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी एवं संचालन मध्य विद्यालय रुदौली के प्रधान संजीत कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में उद्घाटन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय,सिने अभिनेता अमिय कश्यप,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद पाठक,विवेकानंद शर्मा,प्रोफेसर सत्संध भारद्वाज,विद्यासागर ब्रह्मचारी, अमरेश शिशिर,आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर त्यागी ने कहा कि हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति जब लड़खड़ाती है तो साहित्य उसे संभालता है। हिंदी पखवाड़ा के दौरान छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन विद्यालय में किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत वर्ग चतुर्थ से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सुलेख,पाठ्य पुस्तक की कविता व दिनकर की कविता का लेखन व वाचन,स्वरचित निबंध लेखन प्रतियोगिता,भाषण,बाद विवाद,व्यक्तित्व विश्लेषण,परिचय एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता ने वर्ग अष्टम के प्रथम स्थान रितेश कुमार, प्रिंस कुमार,अस्मिता कुमारी,वर्ग सप्तम में अन्नू कुमारी,नेहा कुमारी,आंचल कुमारी वर्ग षष्टम के आहुति कुमारी,रिचा कुमारी,खुशी कुमारी,कृष्ण कुमार वर्ग से पंचम से आशुतोष कुमार,दिवाकर कुमार वर्ग चतुर्थ से इंदु कुमारी,आस्था कुमारी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पाने वाले में प्रिंस कुमार,ज्योति कुमारी,अस्मिता कुमारी,स्वाति कुमारी,नूतन कुमारी,दिलखुश कुमार,अन्नू कुमारी, साक्षी कुमारी,शालू कुमारी,सोनू कुमार,सोहर्ष स्वराज,सोनी कुमारी,राजा कुमार,सुमेरा खान,सोनम कुमारी,अंशु कुमार,आदित्य कुमार,लवकुश कुमार ने प्राप्त किया।

तृतीय  स्थान धीरज कुमार,रितेश कुमार,रहीमा खातून,ज्योति कुमारी,दर्शन कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,साक्षी कुमारी,दिलखुश कुमार,सुधांशु कुमार,सालू कुमारी,स्वाती कुमारी मंखुस कुमार,आरती कुमारी बबलू,अंशु,आदित्य,रितिका,लक्ष्मी कुमारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में फूल कुमारी,विद्यालय प्रधान मंजू कुमारी,चारली कुमारी,रेणु कुमारी,अमरेश प्रसाद सिंह,संजीव कुमार रेड्डी,विनोद शाह अतर देव पासवान,राजीव कुमार,सरवन पंडित,देवनंदन पासवान,विजय कुमार रवि,वसीम अकरम नवीन कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट