हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका संवर्धन हमारा दायित्व है-उप समादेष्टा

 

पखवाड़े के दौरान भाषण,कविता पाठ,निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

डीएनबी भारत डेस्क

एनटीपीसी बरौनी में बीते दिनों तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया था।उक्त पखवाड़े के अंतर्गत सीआईएसएफ कर्मियों और परिवार जनों के लिए  आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच बुधवार को समारोह आयोजित कर  पुरस्कार वितरण किया गया। पखवाड़े के दौरान भाषण,कविता पाठ,निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप समादेष्टा अतुल भनोत्रा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका संवर्धन हमारा दायित्व है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को बेहद उपयोगी बताया।

इस अवसर पर एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक  डी एस कुमार,हिंदी अधिकारी के एन मिश्र, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आर के सिंह,मनोज कुमार मिश्रा और दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  सभी अधिकारियों द्वारा आयोजन की सराहना की गई।

बेगूसराय संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट