Heatwave Hits Bihar : पिछले 24 घंटों में 59 की मौत

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से अधिक है। भीषण गर्मी के कारण राज्य में कई लोगों की जान भी चली गई। खबरों की अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 59 लोगों की जान चली गई। आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद में सबसे अधिक 15, पटना में 11, भोजपुर में 10, रोहतास में 8, कैमूर में 5, गया में 4, मुजफ्फरपुर में 2, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई और सारण में एक एक लोगों की जान अत्यधिक गर्मी की वजह से चली गई।

हालांकि प्रशासन लोगो के मौत के कारण की जांच करने में जुट गई है जबकि बताया जा रहा है कि लोगों की मौत अत्यधिक गर्मी और हीट वेव की वजह से हुई है। हालांकि बिहार में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में मौसम बदलने लगा है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है लेकिन कमोबेश अभी भी भीषण गर्मी और लू का कहर राज्य में जारी है।

biharbihar ka newsBihar newsDNBDNB Bharatheatwaveheatwave hits biharlooloo lagne se maut