महेश्वर हत्याकांड का आरोपी ने किया बेगूसराय न्याललय में आत्मसमर्पण

 

डीएनबी भारत डेस्क

जिले के चर्चित महेश्वर हत्याकांड का आरोपी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत नरहन वार्ड 06 निवासी मो. मंसूर का पुत्र मो.सज्जाद उर्फ टेनी ने पुलिसिया दबिश में आकर आखिरकार बुधवार को व्यवहार न्यायालय मंझौल में आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दी है।

बताते चले कि गत 7 जनवरी की रात्रि में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फ़फौत  गांव में अपने ससुराल आए महेश्वर की हत्या उसके रिल्स वाली पत्नी फ़फौत निवासी देव नारयण राय की पुत्री रानी कुमारी ने अपने अपने प्रेमी मो. सज्जाद के साथ मिलकर अपने ही घर मे रात्रि समय अपनी ओढ़नी से गला दबाकर कर दिया था। इस मामले में गत 8 जनवरी मृतक के पिता ने अपने पुत्रवधु रानी कुमारी तथा उसके आशिक सज्जाद के विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में हत्या का नामजद प्राथिमिकी दर्ज करवाया था।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उसके पत्नी रानी कुमारी को हिरासत कर लिया था। प्रारम्भिक जांच में ही महेश्वर की हत्या में पत्नी रानी का संलिप्ता प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी सज्जाद फरार चल रहा था।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट