समस्तीपुर में नहीं थम रहा है हथियार लेकर रील बनाने का सिलसिला,वीडियो हुआ वायरल
इस मामले पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है,मामले की जांच की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में हथियार के साथ रील्स बनाने वाले युवकों से समस्तीपुर पुलिस परेशान है। रोज़ जिला में कही न कही से हथियार के साथ रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने का मामला सामने आ ही जाता है। नया मामला जिला के रोसड़ा थाना छेत्र का बताया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे है,जिसमे बाइक पर पीछे बैठा युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है।
अब यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि इस मामले पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह वीडियो रोसड़ा-कुशेश्वर स्थान पथ पर कुछ दिन पूर्व बनाया गया था। बाइक सवार युवक रोसड़ा थाना के भिरहा गांव का रहने वाला है। इस युवक की कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है। कुछ तस्वीर में युवक अपने हाथों में तलवार व पिस्टल लिए हुए दिख रहा है।
इससे माना जा रहा है कि युवक इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि रोसड़ा थाने की पुलिस को पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया गया है। पुलिस को जगह का सत्यापन करने को कहा गया है। जल्द युवक को गिरफ्तार किया जाएगा
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट