पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा लगाओ जीवन बचाओ संकल्प के तहत शहर के कई इलाकों में किए पौधे का वितरण

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा लगाओ जीवन बचाओ “संकल्प एक लाख पौधा रोपण का’’ के तहत हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के युवाओं की टोली ने सुभाष पार्क, अस्पताल चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़, सोहसराय समेत कई जगहों पर लोगों के बीच एक हजार पौधा का वितरण और पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संकल्प लिया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कश्यप ने बताया कि वह सभी मिलकर नालंदा बिहार में 1 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य है । ताकि नालंदा में हरियाली आ सके। आज जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया इसका सबसे मुख्य कारण है पेड़ पौधा नहीं रहना । पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना इस पृथ्वी पर मनुष्य का जीवन असंभव है। पेड़ मानव अस्तित्व की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करते हैं। पेड़ मां बाप की तरह हर जरूरत को पूरा करता है। उन्होनें लोगों से अपील कि किया कि एक-एक पौधा अवश्य लगाए और हमारे इस मिशन में सहयोग करें।

डीएनबी भारत डेस्क