बरौनी एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित, कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी परियोजना द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान-2024 के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्य द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई । इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई । ‘ सपनों की उड़ान ‘ टैगलाइन के साथ जीईएम कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवा लड़कियों के विचारों को पंख देना है ताकि वे समग्र रूप में विकसित हो सकें । कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे उत्साही लीडर तैयार करना भी है जो अपने साथियों के समूह में दूसरों को प्रदर्शन करने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे ।
वहीं समापन कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं । हम सब मिलकर ऐसी दुनिया बना सकते हैं, जहां हर लड़की अपने सपनो की उड़ान भर सके । उन्होंने कहा कि जीईएम कार्यक्रम के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और यह भी कहा की सर्वश्रेष्ट विधुत उत्पादक होने के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है । यह मिशन एक अनवरत यात्रा है, क्योकि यह केवल एक कार्यक्रम का पूरा होना नहीं है, बल्कि इन युवा लड़कियों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है ।
वहीं बालिका सशक्तिकरण केंद्रित इस कार्यक्रम का आयोजन 28 मई से 21 जून तक किया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र के 3 सरकारी विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसहा, राजकीय कृत मध्य विद्यालय बीहट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकबल्ली की 25 बालिकाओं को टाउनशिप परिसर में रहकर पढ़ने और सिखने का अवसर मिला । लगभग एक माह तक चले इस आवासीय कार्यक्रम में बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तिगत स्वच्छता, योग प्रशिक्षण, खेल कूद प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दिया गया । इन विषयों पर बालिकाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गई ।
कार्यशाला के अंतर्गत स्वस्थ एवं स्वच्छ भोजन, वस्त्र, पठन -पाठन सामग्री, अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श पर मार्गदर्शन, स्वच्छता, कंप्यूटर शिक्षा तथा समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में लड़कियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसमें अभियान के दौरान सीखे गए उनके कौशल का प्रदर्शन किया गया। चार सप्ताह के अभियान की गतिविधियों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म भी दर्शकों को दिखाई गई । समापन समारोह के दौरान, लड़कियों ने नृत्य प्रदर्शन, कविता और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । दर्शकों में मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने लड़कियों में सकारात्मक विकास की सराहना की ।
कुछ एक अभिभावक इस सकारात्मक परिवर्तन को देख कर अचंभित से दिखे। लड़कियों के माता-पिता और अभिभावकों ने भी इस अभियान को सफल बनाने में सकारात्मक सहयोग दिया । बच्चों, शिक्षकों और संबंधित एनटीपीसी अधिकारियों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी देखा गया । कार्यशालाओं में उनकी भागीदारी और उपलब्धियों को मनाने के लिए छात्रों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, महाप्रबंधक सुबीर साहा, मानव संसाधन प्रमुख सरोज कुमार, प्रेसिडेंट मैत्री लेडीज क्लब, सुश्री डोलन चम्पा घोष, वरिष्ट अधिकारी गण, स्कूल प्रिंसिपल, एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी और लड़कियों के माता-पिता और परिवार एवं संस्था जी वाई टी के प्रतिनिधि एवम अध्यापक शामिल हुये । कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागी सुनहरी यादें चेहरे पर मुस्कान लिए विदा हुये ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट