डीएनबी भारत डेस्क
पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड, जिला,राज्य व देश स्तर तक के जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों के द्वारा दवा किया जाता रहा है कि सुदुर देहात के गांवों में सब से निचले पायदान पर जिवन गुजर बसर करने वाले लोगों मोहल्लों, टोलों को प्राथमिकता के तौर पर मदद व विकास के लिए हम ये करेगें वो करेगें लेकिन जितने के बाद जनता से किए गए बांदे को तो नशेरीयों की तरह भूल हीं जाते हैं ।
शायद इसी कारण से बेगूसराय जिला से 15 किलोमीटर उत्तर नक्शल प्रभावित वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के आम अवाम के साथ किए गए वादे को भी जनप्रतिनिधियों समेत पदाधिकारी भूल गए हों। प्रखंड क्षेत्र के जगदर, फजीलपुर, मुरादपुर, वीरपुर बाजार समेत गांव के अन्य टोले मोहल्ले,मुजफ्फा बस स्टैंड चौक,खुनिमा डाला,गोला चौक समेत वीरपुर पीएचसी परीसर भी हल्की सी बारिश में जल जमाव की समस्या से जूझने लगती है।
आप लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।जो आज तक नहीं हुआ है ऐसे में यहां के लोग पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के खिलाफ गोलबंद हो कर आर पार की लराई लरने की मुड बना रहे हैं तो इसमें किया आश्चर्य कि बात हो सकती है। ठीक इसी तरह नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह, जीला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया,वीडियो अरुण कुमार निराला,सीओ ललिता कुमारी के अलावे डीह और भवानंदपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने मुजफ्फरा बस स्टैंड चौक से भवानंदपुर के इंदिरा गांधी चौक तक के लोगों को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए 22 जून 21 को 18,42 लाख रुपए की लागत से रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। जो अभी तक सुरू भी नहीं किया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट