समस्तीपुर: हाई कोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के खानपुर में हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम ने खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत के खैरी गांव में शिव मंदिर के समीप सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। खानपुर अंचल अधिकारी मनीष कुमार व खानपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल के जवानों ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। बताया गया है कि खैरी गांव में शिव मंदिर के समीप बिहार सरकार के जमीन पर अवैध कब्जा था।

जिसका उच्च न्यायालय पटना में दायर केस नंबर 434/2019 सीताराम सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में पारित आदेश एवं अतिक्रमण वाद संख्या :- 08/2023-24 से संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बताया गया है कि खैरी शिव मंदिर के पास बिहार सरकार की जमीन पर सुभाष सिंह ने घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा था।

इस संबंध में सीताराम सिंह ने हाईकोर्ट में केस दायर कर रखा था। जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके आलोक में प्रशासन की टीम ने सुभाष सिंह के घर को तोड़कर अतिक्रमण हटाया।अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घर को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट