डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा परिसर में बुधवार को एएनएम, आशाकर्मी व आम लोगो को आग से सुरक्षा व बचाव के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम का समुचित इंतजाम पर जोर दिया।
इस मौके पर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के उपाय बताए गए।साथ ही गैस सलेण्डर में आग लगाकर लोगो को आग बुझाने के लिए प्रेरित किया गया। गैस सलेण्डर में आग लगने के दौरान अलग अलग तरीके से आग बुझाने के लिए बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि आये दिन खाना बनाने के दौरान गैस सलेण्डर में आग लगने से घटना घटती रहती है और इस घटना में अधिकतर महिलाएं घटना का शिकार होती है। सरकार के द्वारा गैस सलेण्डर में आग लगने के दौरान आग से कैसे बचाव किया जाय इसके बारे में अग्निशामक कर्मी के द्वारा जानकारी दी जा रही है।
उन्होने बताया खाना बनाने के दौरान जब गेस सलेण्डर में या गैस चुल्हे में आग लगता है तो उस समय महिलाएं घबरा जाती है और बड़ी घटना घट जाती है। ऐसे समय में कपड़ा भिगोकर,या किसी ठोस प्रदार्थ से उस गैस सलेण्डर से निकलने वाली गैस पर रखने की जरुरत है। जैसे ही आग का ऑक्सीजन से सम्पर्क समाप्त होगा आग अपने आप बुझ जाएगी। मौके पर बीसीएम शारदा कुमारी,अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार यादव,रिषभ राज,एएनएम निर्मला खलको,आरती कुमारी, रश्मि कुमारी, स्वाति कुमारी, समेत ममता कुमारी,संजू देवी,माला कुमारी,रेखा कुमारी,वर्णेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट