सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है- गुलाम नबी आजाद
डीएनबी भारत डेस्क
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी पार्टी की घोषणा कर दी। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है। इस दौरान आजाद ने अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया। अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण करते हुए उन्होंने अपने झंडे का रंग रखने का कारण भी बताया और कहा कि सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है।
इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो। उन्होंने बताया कि मेरी नई पार्टी के लिए लगभग 1500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे जिसमें से हमने अपनी चाहत के अनुसार पार्टी का नाम रखा। विदित हो कि पिछले महीने 26 अगस्त को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और ठीक एक महीने अपनी पार्टी की घोषणा की है।