प्रेमी युगल के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो अब सनातन धर्म के अनुसार हिन्दू रिति रिवाज से दर्जनों की संख्या मौजूद ग्रामीणों के समक्ष शादी के बंधन में बंध गए।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड़ क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के एक प्रेमी युगल ने पंचायत के श्रीरामेश्वरम महादेव मंदिर में बिना दहेज के राजी खुशी से शादी रचा ली। जहां परिवार के सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी वर-बधु का आशीर्वाद दिया। गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रेमी व प्रेमिका का विवाह संपन्न कराया। सुत्रों के मुताबिक मिली जानकारी अनुसार प्रेमी युगल के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जो अब सनातन धर्म के अनुसार हिन्दू रिति रिवाज से दर्जनों की संख्या मौजूद ग्रामीणों के समक्ष शादी के बंधन में बंध गए। वही पूछताछ में पंडित मनोज राय ने बताया कि दहेज लेना या दहेज देना कानूनन अपराध है। फिर भी समाज में चोरी-चोरी कुछ लोग दहेज लेने व देने का अपराध करते हैं। इसलिए हमने बिना दहेज लिए विवाह स्वेच्छा से कराया है। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रेमिका के साथ कई वर्षों से प्रेम कर रहा था।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट