अस्थावां जिराइन पर से उतरथू जमसारी गांव का आवागमन हुआ बाधित
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार और झारखंड में बारिश के कारण बिंद प्रखंड के उतरथु गांव का फतहा खंधा बांध टूटने से जहां पूरे इलाका जलमग्न हो गया है ,वहीं ढाई पीपल के पास बना सड़क भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल पूर्व में ग्रामीण कार्य विभाग से यह सड़क का निर्माण कार्य किया गया था.
जिसकी लंबाई लगभग 3200 मीटर है। इस सड़क के निर्माण में कुल 2 करोड रुपए भी खर्च किए गए थे। ग्रामीण ने बताया के तटबंध टूटने से ही यह नवनिर्मित सड़क ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निचले हिस्से में जंगली जानवरों के द्वारा मिट्टी को काटने से ही यह सड़क जलसमाधि ले लिया है।
फिलहाल इस सड़क के टूटने से अस्थावां जिराईनपर से उतरथू जमसारी ढाई पीपल समेत दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। अब सवाल या उठता है कि इस सड़क के निर्माण में अनियमितता गई या फिर वाकई तटबंध टूटने से यह सड़क ध्वस्त हुआ है फिलहाल यह विषय जांच का है।
डीएनबी भारत डेस्क