लोकगायक शिवेश मिश्रा ने मैथिली, भोजपुरी, हिन्दी गीत गाकर लोगों का मनमोहा तो वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने नृत्य, डांस से लोगों को किया आकर्षित।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय समसा में नववर्ष के अवसर पर रंगारंग एक से बढ़कर कर एक डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सासंद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, राजीव कुमार, दिनेश कुमार राय, निरंजन कुमार ईश्वर, गंगा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में लोकगायक शिवेश मिश्रा ने मैथिली, भोजपुरी, हिन्दी गीत गाकर चार चांद लगाया एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छोटे छोटे बच्को ने अपने शानदार डांस व नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोलू डांस एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ कुमार गोलू ने कहा कि मंसूरचक का एकलौता एकेडमी है जो छोटे छोटे बच्चों को डांस सिखाने का काम कर रही है, ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे खुलकर आगे आ रहे हैं और सिखने का जुनून भी है।
अंजली, निष्ठा, श्रृष्टि ने तो ऐसा मनमोहा कि दर्शकों का खुद नतमस्तक होते दिखे। सासंद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि बच्चों में हर तरह का विकास होना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहर से कम नहीं है और गांव से निकल कर देश दुनिया में नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा